लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने जाने में अगर किसी दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक को परेशानी हो रही है, तो उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर फोन कर वो गाड़ी की मांग कर सकते हैं।