भाजपा आईटी सेल का फेक आईडी बनाकर मैसेज भेजने का मामला, सायबर पुलिस में FIR

त्वरित खबरें - किर्ति देशमुख रिपोर्टिंग

  • रायपुर.     भाजपा आईटी सेल का फ़ेक आईडी बनाकर फेक मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भाजपा आईटी सेल ने राज्य सायबर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष सुनील पिल्लई ने एफआईआर दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
  •        राज्य सायबर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.