भिलाई- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। एक ठेका मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है। गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
कुछ समय के भीतर ही ठेका एजेंसी के लोग जख्मी मजदूर को वहां से लेकर प्राइवेट अस्पताल रवाना हो गए। ठेका कंपनी ने लिखकर दिया है कि वह मजदूर का बेहतर इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराएगी। इस आधार पर बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल से मजदूर को बीएम शाह हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। अब बीएम शाह में इलाज किया जा रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में कार्य के दौरान शाम करीब 5 बजे मजदूर स्लिप करके गिर गया। हाथ से पाना स्लिप करने की वजह से गिरा, जिससे बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है।
बलदेव ठेका एजेंसी का मजदूर उपेंद्र कुमार बंजारे को गहरी चोट लगी है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल में इलाज का खर्च महंगा है। इसलिए ठेकेदार प्राइवेट अस्पताल में मजदूरों का इलाज कराने को प्राथमिकता देते हैं। वहां, ईएसआई से कवर होने की वजह से इन्हें भी राहत मिलती है।
वहीं, हादसे की खबर मिलते ही इंटक ठेका मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू अस्पताल पहुंचे। वहां बताया गया कि 40 साल ग्राम सकरा निवासी बंजारे भिलाई इस्पात संयंत्र के लोको रिपेयर शाप में कार्य करते हुए पाना फिसलने से फिसल कर नीचे गिर गए। बाया पैर फैक्चर हो गया है। बाएं हाथ में मोच है। बीएम शाह अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू एवं उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए ठेकेदार बलदेव सिंह से बात किया। बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाने को कहा।