बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा डांट से नाराज सीजीएम ने दे दिया इस्तीफा :

त्वरित खबरे :

12 अक्टुबर 2022

बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा उत्पादन को लेकर फटकार लगाने के बाद कोक ओवन के सीजीएम राजीव श्रीवास्तव के पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर है। इसकी जानकारी मिलते ही बीएसपी में हड़कंप मच गया है। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। रुटीन मीटिंग के दौरान उत्पादन को लेकर ईडी वर्क्स अंजनी कुमार सीजीएम राजीव श्रीवास्तव पर जमकर नाराज हुए।

इस दौरान उन्होंने कुछ बात ऐसी कह डाली जो सीजीएम को बुरी लगी। वे तत्काल ईडी वर्क्स के चेंबर से निकले और अपने दफ्तर पहुंच कर इस्तीफा लिखकर निकल जाने की चर्चा है। उसके बाद से उनका मोबाइल भी बंद है। उनकी जगह मंगलवार को ईडी वर्क्स की बैठक में समीर राय चौधरी शामिल हुए।

वर्तमान में वे राजीव श्रीवास्तव का चार्ज देख रहे हैं। सोमवार को ही एक अन्य बैठक में ओएचपी बी का युवा मैनेजर को ईडी वर्क्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि उसने इसकी शिकायत नहीं की है। इतना ही नहीं बीते दो महीने में ही 25-30 अफसरों को 3 से 4 दिनों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ चुका है। इससे अफसरों में पहले ही आक्रोश पनप रहा था। सीजीएम राजीव श्रीवास्तव के इस्तीफे की चर्चा होने लगी।