कल शाम मोहारा सिंगदई, मोहड एवं हल्दी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित था .

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 21 सितम्बर 2022।

 नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत सिंगदई  स्थित उच्च स्तरीय जलागार को साफ कराया जाना है, सफाई करने के कारण सिंगदई स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। जिससे सिंगदई टंकी से कल दिनांक 21 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, मोहड़ सिंगदई एवं हल्दी में दिनांक 21 सितम्बर  2022 बुधवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 22 सितम्बर 2022 गुरूवार से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।