दुर्ग/ 19 सितम्बर 2022
नगर पालिक निगम दुर्ग के तहत निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर रैंकिंग हासिल करने आयुक्त प्रकाश सर्वे लगातार सुबह से वार्डो सहित मुख्य मार्गो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के साथ लोगो से सफाई के साथ साथ घरों से कचरा अलग अलग कर डोर टू डोर वाहन में कचरा देने की अपील कर रहे है। आयुक्त ने मुख्य मार्ग पटेल चौक, हिंदी भवन, मालवीय नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। चौक चौराहों के दाए- बाए साइड में अवैध अतिक्रमण कर ठेले और गुमटियों के माध्यम से आदि का व्यवसाय किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को हटवाने के लिए निर्देशित किया। मार्केट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी आयुक्त ने देखी। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मार्केट क्षेत्रों समेत मुख्य मार्गो में रात्रि कालीन कचरा कलेक्शन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, इसी तारतम्य में रात्रि में भी मार्केट क्षेत्रों से कचरा का उठाव किया जाएं।
*-यात्री प्रतिक्षालय में हमेशा साफ सफाई रखने के दिए निर्देश:* निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जितने भी दुर्ग निगम क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय है जहां नागरिको का आने जाने के लिए बसों के इंतजार में रहते है, ऐसे सभी यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से सफाई करते रहें। यात्री प्रतीक्षालय में अवैध पोस्टर इत्यादि को हटाने का कार्य करें तथा यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम होना चाहिए। बाजार क्षेत्रों में सुबह से शाम एवं रात तक कचरा का फैलाव हो जाता है इसको देखते हुए रात्रि में इन कचरा को हटाने का काम स्वच्छता कर्मियों के द्वारा किया जाता है। सुबह सुबह मार्केट क्षेत्रों की विशेष साफ सफाई की जाती है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सफाई दरोगा सुरेश भारती, राजेन्द्र सराठे,मनोहर शिंदे,राजू सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहें।
*-स्वच्छ -सर्वेक्षण 2023 के लिये निगम प्रशासन* लगातार मुस्तैदी के साथ फील्ड में सफाई व्यवस्था पर कार्य निरन्तर किया जा रहा है। वार्डों के साथ मुख्य मार्गों, बाजार, डिवाइडर व अन्य सभी व्यवस्था पर कार्यों को किया जा रहा है, साथ ही जनता के साथ दुकानदारों को कचरा प्रबंधन के संबंध में लगातर जानकारी दी जा रही है। शहर को स्वच्छ व सुदंर बनाना हम सभी का दायित्व है.