राजनांदगांव : हमर पहीली तिहार हरेली त्यौहार का आयोजन किया गया

त्वरित खबरे :

29 जुलाई 2022

राजनांदगांव हमर पहीली तिहार हरेली के अवसर पर पूजा की गई साथ ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया परम्परा को निभाते हुए गेड़ी चला कर त्योहार की शुरुआत की 

शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा जी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम किया गया जिसमे शामिल हो कर 

सभी लोगो के साथ खेल में भाग लेकर लोगो को छत्तीसगढ़िया खेल के लिए प्रोसाहित कर हरेली तिहार की बधाई दी

चन्द्रकला देवांगन

पार्षद वार्ड क्र.17 न.पा.नि. राजनांदगांव

सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस  छत्तीसगढ़