धूप से बचना जरूरी:तेज गर्मी से झुलस रही स्किन, अस्पतालों में लाल दाने, बाल झड़ने और खुजली के मरीज रोज 300 तक बढ़े

त्वरित खबरे

रायपुर 8 घंटे पहले



तेज धूप में निकलने से पहले चेहरा और हाथ जरूर ढकें।


तेज गर्मी की वजह से त्वचा से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों में अब ऐसे मरीज ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। अभी तेज धूप की वजह से खुजली, दाद, फंगस, बाल झड़ना, लाल दाने से संबंधित रोगियों की संख्या बढ़ रही है।


प्रदेश के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल में रोज ओपीडी में 200 से 300 ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। पहले इनकी संख्या 100 के आसपास होती थी। इस तरह आंकड़ों को देखें तो दो से तीन गुना मरीज बढ़े हैं। इसी तरह राजधानी के दोनों जिला अस्पतालों के ओपीडी में भी स्किन से संबंधित बीमारियों को लेकर पहले की तुलना में ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। यहां रोज 50 से 100 लोग इलाज के लिए आ रहे हैं।

डाॅक्टरों बताया कि तेज धूप की वजह से स्किन की बीमारी पिछले दो साल के मुकाबले इस साल ज्यादा हो रही है। मार्च माह से जैसे ही तेज धूप निकालने लगी, वैसे ही मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। अभी आने वाले दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। इनकी संख्या रोज 300 से 400 तक पहुंच सकती है। क्योंकि नौतपा में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में लू चलने की संभावना भी अधिक रहती है।

धूप में निकलने से पहले ये उपाय जरूर करें....

  • सनग्लासेज और छाता जरूर रखें। चेहरे और बालों को अच्छे से ढंककर बाहर निकलें।
  • हल्के और कूल रंगों के लूज फिटिंग नेचुरल फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • अधिक से अधिक पानी का सेवन, ग्लूकोज, शिकंजी और सुपाच्य भोजन लें।
  • चेहरे को रैशेज, दाग-धब्बे से बचने के लिए खीरा, टमाटर और पपीता का पैक लगाएं।

कोरोना काल में कम हुए थे आंकड़े
2020 और 2021 में गर्मी के सीजन में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से स्किन डिजीज की संख्या में कमी आई थी। क्योंकि तब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। इस साल अभी तक लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है। लोग बेधड़क बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ऐसे मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है।

अंबेडकर अस्पताल में इस साल 20 हजार मरीज
वर्ष मरीज संख्या
2019 201971 हजार

2020 202040 हजार 2021 202150 हजार 2022 202220 हजार​​​​​​​

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी
तेज धूप की वजह से त्वचा से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दो साल लॉकडाउन की वजह से इनमें कमी आई थी। लेकिन इस साल जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, ऐसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा होगा।
डॉ. मृत्युंजय सिंह,
विभागाध्यक्ष, स्किन रोग विभाग, आंबेडकर अस्पताल​​​​​​​