20 मई 2022
एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से उनका दिल टूट गया। हिना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि कान्स में जिस दिन इंडियन पवेलियन का इनॉगरेशन किया गया था तब वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जाने माने सेलेब्स मौजूद थे, लेकिन इस मौके पर हिना को इनवाइट नहीं किया गया था।
हिना नेल की एलीट सिस्टम पर बात
हिना ने कहा, "हम सब एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम सभी एंटरटेनमेंट बिजनेस में हैं और हम यहां अपने देश को रिप्रेजेंट करने आए हैं और मैं अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। वो जानते हैं कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी और मैं इंडियन पवेलियन से हूं। इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन एलीट सिस्टम अभी भी है।"
ओपनिंग सेरेमनी में हिना नहीं थीं शामिल
हिना ने आगे कहा, "हाल ही एक ओपनिंग सेरेमनी थी और इंडियन पवेलियन में एक इवेंट हो रहा था। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सिंगर्स तक वहां हर कोई था। उनके अलावा वहां पर कई और जाने-माने लोग थे। ऐसा नहीं है कि मुझे उनसे जलन है, बल्कि मुझे तो उन पर गर्व होता है, लेकिन मेरा यह देखकर दिल टूट गया कि मैं वहां पर क्यों नहीं थी?"
ऑडियंस में भी शामिल नहीं हो पाई थीं हिना
हिना कहती हैं, "कम से कम मैं ऑडियंस में रह कर जब वो लोग घूमर कर रहे थे तब उन्हें चीयर तो कर ही सकती थी। मुझे अपने देश पर वाकई गर्व होता है। मैं इसके लिए सिलेब्रिटीज को जिम्मेदार नहीं ठहराती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए वो लोग जिम्मेदार हैं जो फील्ड पर काम कर रहे हैं।"
हो सकता है अगले साल कान्स का हिस्सा बन पाऊं- हिना
हिना आगे कहती हैं, "जो ऐसी चीजें प्लान करते हैं, जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग साथ आते हैं। हम सभी वुमन एम्पावरमेंट, समानता के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह कहना आसान होता है। हो सकता है कि जब मैं अगले साल कान्स आऊं तब इसका हिस्सा बन पाऊं।"