बैंकॉक 19 मई 2022
थाईलैंड ओपन में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और थॉमस कप जीतने वाली टीम के सदस्य किदांबी श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल पहले राउंड में हार कर बाहर हो गईं। सिंधु और किदांबी के अलावा मालविका बंसोल भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
सिंधु ने अमेरिका की लॉरेम लाम को हराया
सिंधु ने अमेरिका की लॉरेम लाम को 21-19, 18-21, 21-18 से मात दी। सिंधु और लाॅरेम जनवरी से अभी तक तीन बार आमने-सामने हुई हैं। तीनों में सिंधु ने जीत हासिल की है। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना द. कोरिया की सिम यू जिन से होगा।
पहला गेम हारने के बाद श्रीकांत ने वापसी की
भारतीय टीम का हिस्सा रहे किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को थाईलैंड ओपन के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इंपैक्ट एरीना में आयोजित मुकाबले में श्रीकांत ने पहला गेम 18-21 से हारने के बाद 21-10, 21-16 से वापसी की और थाईलैंड ओपन के ओपनिंग राउंड में जीत दर्ज की।
श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
साइना हारीं, मालिका दूसरे दौर में
महिला सिंगल्स के पहले दौर में साइना को कोरिया की किम गा-एयूम के खिलाफ 21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मालविका बंसोड़ अपना पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहीं। मालविका ने मारिया उलटीना को तीन गेम तक चले मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी।
अश्मिता चालिहा, आकर्षी कश्यप हारीं
महिला एकल प्रतियोगिता में अश्मिता चालिहा और आकर्षी कश्यप को पहले राउंउ में हार का सामना करना पड़ा। अश्मिता को वर्ल्ड की नंबर सात शटलर थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि आकर्षी कश्यप भी कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ मुकाबले में 13-21, 18-21 से हारकर प्रतियोगिता से पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।
डबल्स में मिली हार
राजू मोहम्मद रेहान और जमालुद्दीन अनीस कौसर की जोड़ी को भी जापान के नारू शिनोया और क्योहेई यामाशीटा के खिलाफ मुकाबले में 12-21, 13-21 से शिकस्त मिली। सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे मिक्स्ड डबल्स में जापान के युकी कानेको और मिसाकी माटसुटोमो के हाथों 17-21, 17-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।