पिकअप चढ़ाकर हमाल की हत्या, 2 दिन पहले ड्राइवर से हुआ था विवाद

त्वरित खबरे

19 मई 2022

मध्यप्रदेश के गुना से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हम्माल की पिकअप से कुचल कर हत्या कर दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से आरोपी ने हम्माल पर गाड़ी चढ़ाई। कुछ दिन पहले हम्माल और पिकअप ड्राइवर के बीच झगड़ा हुआ था। घटना के बाद से ही ड्राइवर फरार है।

घटना गुना शहर के बिलोनिया स्थित वेयर हाउस के पास की है।घोसीपुरा निवासी हम्माल पहलवान केवट जो कि बिलोनिया स्थित एक वेयर हाउस पर हम्माली का काम करता था। बुधवार सुबह वह घर से काम पर गया था। शाम 6 बजे जब वह काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी पीछे से पिकअप ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि जैसे ही हम्माल पहलवान केवट आता है वैसे ही ड्राइवर उसे पिकअप से कुचल कर फरार हो जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 दिन पहले ही हम्माल और पिकअप ड्राइवर के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।