जयपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। घर के बाहर से एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र तोड़ ले गए। हरमाड़ा थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी लगाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात माचडा हरमाड़ा निवासी फुली देवी (58) के साथ हुई। सुबह करीब साढ़े छह बजे वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान बाइक पर तीन लड़के आए। कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर एक लड़का पैदल-पैदल आया। पीछे से गले पर झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया।
शोर मचाकर पीछा करने पर तीनों बदमाश बाइक लेकर तेजी से गलियों में भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता ने चेन स्नेचरों के हुलिए की जानकारी ली। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।