दुर्ग : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव के बाएं गाल में चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान नरेश ठाकुर (उम्र 32 वर्ष), निवासी राजीव नगर दुर्ग के रूप में हुई है।थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग तापेश्वर नेताम ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:45 बजे सब्जी मंडी में शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की गई।प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि मृतक सब्जी मंडी में ही रोजी-मजदूरी का कार्य करता था। रहने का निश्चित ठिकाना न होने के कारण वह अक्सर सब्जी मंडी या आसपास के क्षेत्रों में ही रात गुजारता था। बताया गया कि वह शराब पीने का आदी था और मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था।आज सुबह चाय ठेले वाले ने जब मृतक को अचेत अवस्था में देखा तो तत्काल दुर्ग पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।