भारतीय जनता पार्टी, कैंप मंडल
पूर्व मीडिया प्रभारी नासिर भाई का बयान
भारतीय जनता पार्टी कैंप मंडल के पूर्व मीडिया प्रभारी नासिर भाई ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है....
कि संसदीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बार-बार भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ जहां उन्हें जेड प्लस से भी ऊपर एडवांस सुरक्षा प्रदान की जाती है, वहीं दूसरी ओर वह उसी सुरक्षा का लाभ उठाकर भारत विरोधी देशों और भारत विरोधी नेताओं से गुप्त मुलाक़ातें करते हैं।
नासिर भाई ने हालिया घटनाक्रम पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का भारत विरोधी ऐलान उमर जैसे व्यक्तियों से मुलाकात करना अत्यंत संदेहास्पद है। आखिर क्या कारण है कि राहुल गांधी ऐसे लोगों से मिलते हैं जिनकी विचारधारा भारत के खिलाफ जानी जाती है?
यदि राहुल गांधी वाकई देश के लिए इतने महत्वपूर्ण हैं, तो देश के भीतर, भारत के किसी भी राज्य में, उन्हें क्यों नहीं बुलाया जाता उनके विचार और वक्तव्यों को सुनने के लिए? क्यों उन्हें अपनी बात रखने के लिए बार-बार विदेशी मंचों और भारत विरोधी ताकतों की शरण लेनी पड़ती है?
नासिर भाई ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के हर विदेशी दौरे का एक ही एजेंडा होता है – भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कमजोर और बदनाम करना। वे जानबूझकर उन विदेशी कंपनियों और व्यक्तियों से मिलते हैं जो भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बार-बार झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल गांधी की एक आदत बन चुकी है। लेकिन जब वे अपने आरोप सिद्ध नहीं कर पाते, तो सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने को मजबूर हो जाते हैं। यह उनकी गंभीरता और राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है।
नासिर भाई ने अंत में कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया यह संकेत देता है कि वह देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर कोई बड़ा षड्यंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में बंगाल और नेपाल में जो घटनाएं हुईं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि देश के विरोध में कैसी साजिशें रची जा रही हैं – और यह सब देश देख रहा है।