बेमेतरा - कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज सायं 5:00 बजे कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है उन्हें शीघ्र गति प्रदान कर समय-सीमा में पूरा किया जाए। वहीं जो कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में सामुदायिक भवन, जैतखाम निर्माण एवं प्रगतीरथ जैसे प्रमुख कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि ये सभी कार्य ग्रामीण एवं पिछड़े वर्ग के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास से जुड़े हैं, अतः इन्हें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जितने भी अप्रारंभ कार्य हैं उन्हें तत्काल प्रारंभ कराया जाए, ताकि ग्रामीणजन एवं हितग्राही वर्ग शासन की योजनाओं का शीघ्र लाभ उठा सकें। उन्होंने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से जिला स्तर पर प्रस्तुत की जाए और यदि कहीं भी समस्या या बाधा आती है तो उसका त्वरित समाधान किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेमलता, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को सामूहिक समन्वय के साथ काम करने और योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि ग्रामीण एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तक सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर पहुँचे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।