हॉफ बिजली बिल योजना में संशोधन, 31 लाख उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा लाभ...
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में किए गए बदलाव से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ा है। अब 100 यूनिट से अधिक खपत करने पर उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
पहले की तुलना में कई परिवारों का बिजली बिल दोगुना तक आ गया है। हजारों उपभोक्ताओं को 800 से 2000 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।
सरकार का कहना है कि नई व्यवस्था से सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनकी खपत 100 यूनिट तक होगी।