कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अत्तमार जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। 

एसपी आई.के. एलेसला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से सुरक्षाबलों ने एक .303 रायफल भी बरामद की है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्चिंग अभिया चला रहे हैं।