नगर निगम आयुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को लिखा पत्र:
दुर्ग :- नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गों में कुछ स्थानों पर जैसेकि-पॉलीटेकनीक कालेज के पास, राजेन्द्र पार्क चौक के पास, मानस भवन के पास तथा गंजपारा से शिवनाथ नदी रोड में कुछ बस संचालकों द्वारा अघोषित रूप से बस पार्किंग बना लिया गया है, जिसके कारण यातायात बाधित होता है तथा बसों के खड़े रहने के कारण अन्य वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है, साथ ही नियमित रूप से उन बसों की धुलाई, साफ सफाई इत्यादि भी उनके द्वारा की जाती है जिससे गंदगी व कचरा उत्पन्न हो रहा है। पूर्व मे अनेक बार बस संचालकों को समझाईस दी जा चुकी है तथा जुर्माना भी लगाया गया है किन्तु इसका उनपर कोई असर नहीं पड़ रहा तथा नियमित रूप से अघोषित पार्किंग बनाकर मुख्य मार्गों मे बस खड़ी की जा रही है। दुर्ग नगर पालिका निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने पत्राचार करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कहा कि उक्त बस संचालकों के बसों के परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।