राजनांदगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलईरवार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए अभियान "एक पेड़ मां के नाम" से प्रेरित होकर इस संस्था में भी पौधारोपण का कार्य किया गया । विद्यालय के यूथ एवं इको क्लब प्रभारी शिक्षक व्याख्याता थंगेश्वर कुमार साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाना, पेड़ पौधे हमारे स्वस्थ्य जीवन में कितना महत्वपूर्ण है । पेड़ पौधे वातावरण को स्वच्छ रखने में कितना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं , इन सभी के बारे में बहुत ही सारगर्भित ढंग से बताया गया । विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सहभागिता से लगभग 10 से 12 गमलो में पौधारोपण किया गया । और लगभग 16 पौधे फलदार,छायादार पौधों का विद्यालय परिसर में रोपण किया गया । प्राचार्य महोदय अशीम कुमार यदु जी ने बताया कि यह पौधारोपण का कार्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रकृति से जोड़ने का एक शानदार तरीका है । आज विद्यालय परिसर में लगभग 250 से भी अधिक फूलदार ,फलदार ,छायादार एवं औषधि पौधे सुरक्षित है जो विद्यालय में हरियाली का प्रतीक बना हुआ है। साथ ही साथ सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में भी एक पेड़ मां के नाम सभी लगाएं, अपने गांव में भी पौधारोपण कर और उसकी देखभाल करें । क्योंकि पेड़ है तो कल है । और अंत में सभी छात्र-छात्राओं को एवं स्टॉफ सदस्यों को सघन वृक्षारोपण कार्य के लिए उसकी देखभाल के लिए शपथ दिलाया गया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय अशीम कुमार यदु, थंगेश्वर कुमार साहू, जानकी वल्लभ तंबोली ,राजेश कुमार नेताम,जितेंद्र कुमार कश्यप, नोहर दास लीलहारे , पालक राम वर्मा हरिचंद यादव, अशीष मसीह, दानेश्वर कुमार साहू एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही । इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता थंगेश्वर कुमार साहू जी के द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम प्राचार्य महोदय अशीम कुमार यदु जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।