बुजुर्ग लोक कलाकारों का मानदेय वृद्धि पर डॉ रमनसिंह का किया गया आभार ज्ञापन

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

मानदेय बढ़ने से बुजुर्ग लोक कलाकारों ने हर्ष की लहर

राजनांदगांव /  प्रदेश में छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा व अन्य लोक रंग कर्म सहित कला संस्कृति से संबंधित बुजुर्ग लोक कलाकारों का शासन द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कलाकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह का आभार व्यक्त किया है।

 बता दें कि छत्तीसगढ़ी लोक कला व साहित्य के लिए समर्पित छत्तीसगढ़ साहित्य समिति -‌जिला ईकाई के अध्यक्ष आत्माराम कोशा "अमात्य"द्वारा इस संबंध में जब- तब शासन‌ का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। कांग्रेस शासन काल में संस्कृति मंत्री व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष‌‌ भी कलाकारों  के‌‌ साथ बात उठाई गई थी किंतु बुजुर्ग कलाकारों के मानदेय में वृद्धि नहीं किया गया । इस दौरान क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह को उनके राजनांदगांव आगमन पर तत्संबंधित ज्ञापन सौंपा गया और बुजुर्ग लोक कलाकारों के मानदेय वृद्धि की मांग की गई थी। साथ ही श्री कोशा द्वारा बुजुर्ग लोक कलाकारों के निधन पर उनकी धर्मपत्नी को पात्र मानते हुए उन्हें उक्त मानदेय दिए जाने की भी मांग की गई थी।

लोक कलाकारों में निर्मित हर्ष की लहर

प्रदेश में भाजपा सरकार के काबिज होने ‌पश्चात छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ रमनसिंह को पुनः ‌स्मरण पत्र देकर उनसे बुजुर्ग लोक कलाकारों के मानदेय में वृद्धि की मांग की गई। डा० सिंह द्वारा उक्त मांग की अनुशंसा किए जाने और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संज्ञान में आने पश्चात आखिरकार बुजुर्ग एवं वयोवृद्ध लोक कलाकारों की सुन ली गई और प्रदेश के 162 बुजुर्ग लोक कलाकारों के मानदेय में वृद्धि कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया गया। इससे लोक कलाकारों में हर्ष का माहौल है।

लोक कलाकारों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए लिए बुजुर्ग नाचा कलाकार चतुर सिंह बजरंग, नत्थन दास साहू, छन्नु साहू महादेव हिरवानी,सूफी,बी एस चौहान, मनोहर यादव, फगवा राम यादव,चैत राम, मानसिंह मौलिक,प्रेमलाल साव ,बिसराम साहू, मोहन साहू, दिनेश साहू ,लारेल फ्रांसीस, आदि लोक कलाकारो की ओर से लोक कला एवं साहित्य धर्मी / गीतकार संगीतकार आत्माराम कोशा अमात्य ने डा० रमन सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उनका आभार ज्ञापन किया है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र जैन "बंठू" पूर्व पार्षद राधेश्याम गुप्ता व अन्य जन उपस्थित थे।