चिखली : भाजपा शासन में चिखली वार्ड नं 5, 6 में दारू भट्टी खोले जाने एवं गली गली में अवैध दारू बिकरी और उससे होने वाले , मारपीट, चोरी और अनेक अपराध पर लगाम लगाने को लेकर आज आस पास वार्डो की समस्त माताएं, बहनें, पार्षद साथी और शहर कांग्रेस कमेटी के साथ महापौर हेमा सुदेश देशमुख जी ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया... उसके पश्चात एडिशनल कलेक्टर द्वारा कहा गया कि शासन को पत्र लिखकर जगह स्थानांतरित करने एवं कोचिया गिरी पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही... उनकी बात सुनकर प्रदर्शन को स्थगित किया।