भिलाई में गाड़ी की डिग्गी से 60 लाख रुपए के गहने और दुर्ग में थाने से 2 किलोमीटर दूर शराब दुकान से 11 लाख रुपए की चोरी...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 भिलाई ट्विन सिटी में दुर्ग और भिलाई शहर के दो स्थानों में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई है| पहली घटना से पहले थाना क्षेत्र की है जहां एक रेस्टोरेंट के सामने खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 60 लाख  रुपए के गहने चोरी हो गई| दूसरी घटना दुर्गा कोतवाली क्षेत्र की है |जहां थाने से 2 किलोमीटर दूर नयापारा स्थित देसी शराब दुकान में सेंधमारी करके  11 लाख रुपए की नगरी चोरी कर ले गए| सीसीटीवी फुटेज में चार लोग  नजर आए हैं पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर दोनों मामले के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |सुपेला थाने में वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जारी ने शिकायत दर्ज कराई है |प्रार्थी के मुताबिक बहुत ज्वेलरी दुकान में सोने के आभूषण बनाने का काम करता है| बीती रात बिरयानी खाने के लिए सुपेला स्टेज रेस्टोरेंट पहुंचे इस दौरान उसकी स्कूटी की डिग्गी में ₹60 लाख  रुपए के सोने का आभूषण थे | 10 से 15 मिनट में रेस्टोरेंट से वापस आ गया| इसी बीच कोई अज्ञात स्कूटी के डिग्गी में रखी ज्वेलरी को चुरा ले गया| सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर सीसीटीवी कंगाले गए |लेकिन घटना के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला मामले की जांच की जा रही है|