जरूरी सूचना: राशन कार्ड नवीनीकरण की नई तारीख, मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं आवेदन जानिए पूरी जानकारी....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

जरूरी सूचना: राशन कार्ड नवीनीकरण की नई तारीख, मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं आवेदन जानिए पूरी जानकारी....

छ.ग,रायपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्ड नवीनीकरण की आखिरी तारीख अब 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रदेश में प्रचलित राशन कार्ड के नवीनीकरण और ई- केवाईसी के निर्देश जारी किए हैं।खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला के अनुसार प्रदेश के सभी श्रेणी के राशन कार्डधारियों अंत्योदय प्राथमिकता, एकल निरक्षित, निशक्तजन और एपीएल योजना के तहत, 15 अगस्त तक ही ई-केवाईसी और नवीनीकरण करना अनिवार्य है।

77 लाख राशन कार्ड धारकों में से 70 लाख का नवीनीकरण पूरा

प्रदेश में लगभग 77 लाख राशन कार्ड हितग्राही है, जिनमें से अब तक कुल 70 लाख 26 हजार 106 राशन कार्डधारको का नवीनीकरण किया जा चुका है नवीनीकरण के कार्य में सबसे आगे बीजापुर जिला है जहां 71,329 हितग्राहियों में से 71,109 ने नवीनीकरण कराया है। नारायणपुर जिला दूसरे स्थान पर है जहां 36,136 में से 35,790 हितग्राहियों ने, और सुकमा जिला तीसरा स्थान है। जहां 78,703 में से लगभग 78 हजार हितग्राहियों में नवीनीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। 

मोबाइल ऐप से करें नवीनीकरण:

 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग में एक नया मोबाइल एप तैयार किया है जिससे प्ले स्टोर में डाउनलोड किया जा सकता है हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट(http: khadya.cg.nic.in)(http://khadya.cg.nic.in) सेबी ऐप डाउनलोड करके नवी नवीकरण का कार्य कर सकते हैं उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से अपना नवीनीकरण और ई-केवाईसी का कार्य कर सकते हैं।

निशुल्क ई- केवाईसी और नवीनीकरण

ई- केवाईसी के लिए प्रत्येक हितग्राहियों का बायोमेट्रिक अघतन होना चाहिए। जिन सदस्यों का बाल आधार बना है उन्हें पहले आधार सेवा केंद्र में अपना बायोमेट्रिक अपडेट करना होगा। उसके पश्चात उचित मूल्य दुकान में ई- पास मशीन से ई- केवाईसी कर सकते हैं राशन कार्ड में ई -केवाईसी और नवीनीकरण की सुविधा निशुल्क है।

राशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी की यह प्रक्रिया सरकार द्वारा हितग्राहियों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए की गई है। सभी पात्र हितग्राही इस सुविधा का लाभ उठाएं और समय पर अपनी राशन कार्ड का नवीनीकरण और ई-केवाईसी कराएं।