दूसरे को फंसाने के चक्कर में बेटे ने माँ को थाने में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया और विडियो बनाता रहा ,80% गंभीर रूप से जली महिला की हुई मौत , आरोपी गिरफ्तार...

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हिला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला। यह घटना खैर थाने में घटित हुई, जहां महिला को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। इस भयावह घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। 

संपत्ति विवाद का दर्दनाक अंत

मृतका हेमलता के पति राजकुमार की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद से संपत्ति को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा था। हेमलता ने पहले भी मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। 

थाने में आग लगाकर साजिश

घटना के दिन, हेमलता अपने बेटे गौरव और भाई चंद्रमोहन के साथ थाने पहुंची थी। वहाँ भी उसे समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस बीच, बेटे ने दुसरे पक्ष को फंसाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर अपनी मां पर आग लगा दी और घटना का वीडियो बनाता रहा। 

पुलिस की तत्परता

थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हेमलता 80% तक जल चुकी थी। उसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गौरव को हिरासत में ले लिया है।

एसएसपी का बयान

अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है। उन्होंने कहा कि हेमलता के पति के परिवारजनों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को समझाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन बात नहीं बनी और यह हादसा हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि आग बुझाने के प्रयास में पुलिसकर्मियों के हाथ भी जल गए हैं।