अर्जुनी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

अर्जुनी।शासन के निर्देशानुसार 26  जून को स्कूलों  के पट खुलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी  अभय जायसवाल के निर्देश के अनुरूप शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला' में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव एवं वृक्षारोपण किया गया । आयोजन में नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया एवं उद्‌बोधन के रूप में बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और तन मन से पढ़ाई करने की समझाईस एवं आशीर्वाद दिया गया.साथ ही उपस्थित पालकों को भी बताया गया कि बच्चे स्कूल के अलावा घर में भी रोजाना 2 घंटे पढ़े। ताकि हमारा स्कूल और बच्चे का नाम रोशन हो। इस अवसर पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन साथ न्यौता भोजन के रूप में खीर पुट्टी खिलाया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक माखन लाल रात्रे, जनपद सदस्य  निर्मला सोनकर,सरपंच  द्रोपती साहू, उपसरपंच  हरिचरण सोनी,  पंच  लक्ष्मी सोनकर,  मोहनीश साहू, समाजसेवी, पालक, गामीणों के साथ साथ दोनो स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे। प्रधानपाठक  थानसिंह साहू एवं  वंदिता रत्ना गजभिये बच्चों का मीठा कराते हुये रोज स्कूल आने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन  बैनलाल शांडिल प्राथमिक शाला अर्जुनी  सहायक  शिक्षक वे द्वारा किया शया एवं अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक थानसिंह साहू एवं वंदिता रत्ना गजभिये द्वारा  किया गया।