भिलाई आधी रात पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही ,तीन ट्रकों से चोरी का लोहा बरामद फरार चल रहे ललित कबाड़ी को किया गिरफ्तार.....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिपोर्टिंग

भिलाई आधी रात पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही ,तीन ट्रकों से चोरी का लोहा बरामद फरार चल रहे ललित कबाड़ी को किया गिरफ्तार.....

भिलाई रविवार आधी रात को जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जामुल पुलिस टीम और अपराध विरोधी और साइबर सुरक्षा इकाइयों ने कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली और बड़ी मात्रा में चोरी का लोहा पाया।

शहर में चर्चित ललित कबड्डी के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन ट्रैकों से चोरी का लोहा बरामद किया है। इसके अलावा काफी समय से फरार चल रहे ललित कबाड़ी को भी विरासत में ले लिया गया है आपरेशन में दुर्ग पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल  थे।

खबरों के मुताबिक पुलिस ने रविवार आधी रात के बाद कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की इस दौरान कथित तौर पर पुलिस ने जामुन थाना क्षेत्र में ललित कबड्डी के गोदाम पर भी छापा मारा। इस अवधि के दौरान चोरी के लोहे से भारी लगभग तीन लारियां बरामद की गई जिसकी कीमत लाखों की आंकी गई है। यह पहली बार नहीं है कि पुलिस ने ललित कबड्डी के खिलाफ कार्यवाही की है। ललित कबड्डी के गोदाम की पहले भी कई बार तलाशी हो चुकी है ललित कबड्डी गोदाम पर ताजा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद हुआ। ललित कबाड़ी तभी से फरार था। रविवार की रात गोदाम पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने न केवल भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद किया बल्कि ललित कबाड़ी को भी हिरासत में लेने में सफल रही।