अयोध्या में बनेगा NSG हब, आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी हमलों के बाद अब यूपी के अयोध्या में नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) का हब बनाया जाएगा. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद से लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं. राम मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अयोध्या में एनएसजी सेंटर सरकार इसलिए खोलना चाहती है ताकि आपात स्थिति में आसपास के धार्मिक स्थलों पर एनएसजी जल्द से जल्द पहुंच सके. सुरक्षाबल का केंद्र अयोध्या में रखने का मकसद है कि रामनगरी के साथ-साथ वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा समेत आसपास इलाकों तक NSG की पहुंच त्वरित हो. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हर रोज डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब बनाने की योजना तैयार की गई है.फिलहाल राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा UPSSF और यूपी पुलिस के पास है. यूपीएसएसएफ यानी उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को योगी सरकार ने मंजूरी दी थी. वहीं एनएसजी का गठन आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए किया गया था.