भिलाई|पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई द्वारा परिवार चौक सेक्टर-6 के पास पेट्रोल पंप के बाजू में सार्वजनिक प्याऊ घर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, जीएम संजय निखार, संजय अग्रवाल, जाकिर हुसैन ने प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी के बीच यह प्याऊ राहगीरों को बड़ी राहत देगा। पर्यावरण मित्र मंडल से डीपी चौधरी, सियाराम कश्यप, मनोज चौबे, बालू राम वर्मा, कैलाश जोशी, मारुति शंकर, दीपेश वर्मा, जीपी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।