94 केंद्रों में फिर शुरु हुआ कोरोना टीकाकरण !!

त्वरित ख़बरें:--ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए कराई जा रही है मुनादी, टीका की दूसरी खुराक भी अनिवार्य रूप से लेने की अपील...........

राजनांदगांव, 9 जुलाई 2021:               कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव तथा संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीन की नई खेप आने के बाद जिले में कोरोना टीकाकरण फिर शुरु किया गया है। टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक दिन पूर्व मुनादी कराई जा रही है। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना पर नियंत्रण तथा इससे बचाव हेतु जिले के शहरी क्षेत्र के 10 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 84 टीकाकरण केंद्रों में लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल. तुलावी ने बताया, “जिले को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। गांव-गांव में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लोगों ने टीका का पहला डोज ले लिया है, उनसे अपनी बारी आने पर दूसरी खुराक भी अनिवार्य रूप से लेने की अपील की जा रही है”। डॉ. तुलावी ने बताया, “पहली खुराक शरीर के वायरस को पहचानने में मदद करती है और भविष्य में संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करती है, जबकि दूसरी खुराक उस प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को और अधिक मजबूत करती है। इससे शरीर कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है”। उन्होंने अपील की है, “जिले के वह नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है लेकिन अभी तक कोविड का टीका नहीं लिए हैं, ऐसे लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका जरूर लगवाएं। टीका लगवाने के बाद अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक करें”। 

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, “कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  टीकाकरण को एक महत्वपूर्ण चुनौती के रुप में लेकर कार्य किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप जिले में अब तक लगभग 5.77 लाख लोगों को टीका का पहला डोज तथा 97,570 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसके अलावा जिले के कुल 94 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण जारी है”। उन्होंने बताया, "टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। धात्री महिलाओं के लिए भी कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें भी कोरोना से सुरक्षा का टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए”।