राजनांदगांव (शहर)- छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति द्वारा आयोजित शिवाजी जन्म उत्सव 19 फरवरी को संस्कारधानी में हर्षोल्लास से 'हिन्दू शौर्य यात्रा' के रूप में मनाने का निर्णय विभिन्न हिंदू संगठन, समिति एवं समाज के सहभागिता से लिया गया, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती, शिवाजी जन्मोत्सव दोपहर 2:00 बजे से महावीर चौक से शोभा यात्रा निकाल कर मनाया जायेगा
इसी क्रम में छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव 2024 का पोस्टर विमोचन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में किया गया,
समिति द्वारा बताया गया कि यह शिवाजी जन्म उत्सव का शानदार 4था वर्ष है, प्रथम 2 वर्ष में भव्य शोभायात्रा निकालकर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति की मांग की गई थी और तृतीय वर्ष समिति की मांग पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित होने के पश्चात राजतिलक कार्यक्रम कर मनाया गया था और इस वर्ष एक बार पुनः राजनंदगांव जिले वीडियो के बीच शिवाजी जन्मोत्सव में हिंदू शौर्य यात्रा निकालकर धार्मिक जागरूकता एवं सनातन धर्म की रक्षा करने वाले अखंड भारत की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जो की समस्त हिंदू भाई बांधों के लिए शौर्य का प्रतीक है उनकी शोभा याद रख कर एक धार्मिक वातावरण उत्पन्न करने की मंशा के साथ समस्त जिले वासियों को 19 फरवरी दोपहर 2:00 बजे महावीर चौक में एकत्रित होने की अपील की है
पोस्ट विमोचन के दौरान मुख्यता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री, धर्म जागरण समिति के प्रान्तीय संयोजक संजय शर्मा, सिंघोला महाकाल मंदिर प्रमुख राजू डॉगा, हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष किशोर महेश्वरी, बजरंग दल से अंकित खंडेलवाल, राजू तंवर,, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अनूप , मराठा समाज से युवा अध्य्क्ष गणेश पवार, महाराष्ट्रीयन तेली समाज से युवा अध्यक्ष प्रकाश समरीत, कुर्मी समाज से मानव देशमुख,ब्राह्मण समाज से सौम्य शर्मा, कुंन्नबी समाज से जिला अंशुका बैहकर, मेघा हुनकरे, मुस्कान, इसके अलावा अन्य हिंदू धर्म संगठन से अंकित शर्मा, विनायक गुप्ता, अभिषेक संकरे, तनय शर्मा, पुश्कर साहू, सोम्य शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, भावेश, कृष, दिव्यांश, की उपस्थिति में किया गया
Facebook Conversations