पोला उत्सव मे आज ग्राम महुदा मे रहेगी धुम हजारो की संख्या मे लोग मनायेंगे पोला महोत्सव
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

ग्राम महुदा मे प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष युवा क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे भव्य पोला महोत्सव यहाँ की पोला महोत्सव अन्य गांव की अपेक्षा काफी उत्सव पुर्व होता है यहाँ प्रत्येक महिलाएं पोला उत्सव मनाने के उपरांत ही अपने तीज कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करते है पोला महोत्सव मे बैल दौड के साथ साथ महिलाओं के लिए खुर्सी दौड फुग्गा फोड फुगडी आलु दौड मटका फोड रस्सी खीच जैसे बुजुर्गो का‌ कर्मा ददरीया जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसे देखने के लिए गांव के साथ साथ आस पास गांव के लोगो मे भी काफी उत्सव बना होता है साथ ही विगत चार वर्षो से गांव के युवा सरपंच मनोज साहू द्वारा पुरे गांव के बेटी माईयो के लिए करू भात का आयोजन किया जाता इस साल भी 5 सितम्बर को भव्य करू भात का आयोजन किया जाना है साथ ही मनोरंजन हेतू छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार हिरेश सिंहा जी का गाडा गाडा जोहार का रात्रि कालीन प्रस्तुति होगा!

Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations