गरियाबंद / प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के 199 विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम कांटीदादर के रहने वाले तोरण लाल कमार पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न शासकीय सुविधाओं से लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधओं का लाभ मिल रहा है। इसी के तहत उनका आाधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनमन आवास, किसान सम्मान निधि एवं वन अधिकार पट्टा बन चुका है। साथ ही उनके परिवार के विवाहित महिला सदस्यों को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। शासन की सुविधाओं से लाभान्वित होने पर कमार सदस्य तोरण लाल ने खुशी जताते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया।जनमन शिविरों में पीवीटीजी सदस्यों को विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 अगस्त को जिले के 21 कमार बसाहट गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम मदनपुर, मैनपुर, मरौदा, मरदाकला, मौंहाभाठा एवं मोंहदा में शिविर आयोजित की जोयेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के ग्राम नवापारा, पंडरीपानी, परसदाखुर्द, पाटसिवनी, पेण्ड्रा एवं फुलझर में शिविर लगेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम परसदा एवं परसदाकला तथा जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम नवापारा, साल्हेभाठ, सरनाबहाल, तौरेंगा, तुहामेटा, जिडार एवं गोलामाल में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शिविरों के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों को शिविर स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिए है। विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों को शिविर स्थलों में जाकर पीएम जनमन के तहत लोगों को लाभान्वित करने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के निर्देश दिए है। पीएम जनमन के तहत आयोजित किये जाने वाले यह शिविर विभिन्न तिथियों में जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित की जा रही है।
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग
Facebook Conversations