नगर निगम की सामान्य सभा में चार विषयों पर चर्चा उपरांत लिये गये निर्णय, शेष विषयों पर कल चर्चा
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

बैठक में स्वच्छता अपनाने ली गयी शपथ

राजनांदगांव 01 अक्टूबर |  नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक आज 30 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से नगर निगम के सभागृह मेें आहुत की गयी, जिसमें 11 विषयों पर चर्चा कर विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जाना था, बैठक निर्धारित समय में प्रारंभ हुई। बैठक के प्रारंभ में 1 घण्टे का प्रश्नकाल हुआ जिसमें पार्षदों द्वारा दिये गये प्रश्नों का प्रभारी सदस्यों ने उत्तर दिया, जिसके पश्चात विषय पर चर्चा शुरू हुई।

11 विषयो पर आयोजित बैठक में सभी विषयो में पार्षदों द्वारा चर्चाकर निर्णय लिया जाना था जिसमें विषय क्रं. 1 पुराना गंज चौक का नाम आचार्य विद्यासागर चौक एवं गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वार निर्माण में चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से पास किया गया। इसी प्रकार विषय क्रं. 2 राजनांदगांव शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किये जाने विषय पर चर्चा उपरांत बहुमत से पारित किया गया एवं जी.ई.रोड ट्रांसपोर्ट नगर व बाईपास के लिये मुडने वाले रोड के चौक का नाम महाराजा रंजीतसिंह के नाम से किये जाने तथा मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक के नाम पर किये जाने विषय पर गहन चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से पारित किया गया। सभी विषयों में सदस्यांे के चर्चा उपरांत महापौर  हेमा सुदेश देशमुख ने सदस्यांे के प्रश्नों का उत्तर दिया, उसके पश्चात निर्णय लिया गया।

देर रात 9 बजे के पश्चात आज की बैठक स्थगित कर कल 1 अक्टूबर 2024 को पुनः 10ः30 बजे से बैठक आहुत की जायेगी। बैठक में शेष 7 विषयो पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया जावेगा। आज की बैठक में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने उपस्थित सदस्यांे, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं को स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर स्वच्छता अपनाने तथा स्वच्छता के लिये जागरूकता लाने शपथ दिलायी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations