मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 35 करोड़ 79 लाख 86 हजार रूपए के 11 विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण :
त्वरित खबरे :

09 मई 2023

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल जी राजनांदगांव प्रवास के दौरान 35 करोड़ 79 लाख 86 हजार रूपए के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 22 करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपए के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 13 करोड़ 63 लाख 6 हजार रूपए के 3 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। शासन की विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत 40 हितग्राहियों को 9 लाख 78 हजार रूपए के सामग्री और चेक वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत भेंट-मुलाकात दौरान की गई घोषणा के तहत 26 सामाजिक भवन एवं आहाता निर्माण के लिए 3 करोड़ 3 लाख रूपए की राशि का स्वीकृति आदेश पत्र हितग्राहियों को देंगे।

जिसमें लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत सोमनी से मेन रोड से नवागांव पहुंच मार्ग का निर्माण लंबाई 6 किलोमीटर के लिए 8 करोड़ 54 लाख 75 हजार रूपए, रवेली से भर्रेगांव पहुंच मार्ग का निर्माण लंबाई 3.60 किलोमीटर के लिए 3 करोड़ 13 लाख 16 हजार रूपए, गैंदाटोला से नन्हाटोला मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 1.20 किलोमीटर के लिए 1 करोड़ 30 लाख 91 हजार रूपए, बुचाटोला से धरमूटोला मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 3.40 किलोमीटर के लिए 4 करोड़ 52 लाख 8 हजार रूपए, तालाकोड़ो से घोटिया मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 1.80 किलोमीटर के लिए 2 करोड़ 3 लाख 7 हजार रूपए, भेजराटोला से भण्डारीभरदा मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 1.95 किलोमीटर के लिए 2 करोड़ 9 लाख 79 हजार रूपए एवं मेन रोड से मिनी स्टेडियम सिंघोला लंबाई 300 मीटर के लिए 37 लाख 32 हजार रूपए तथा कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत प्रज्ञागिरी परिसर डोंगरगढ़ के नीचे स्टेज में शेड निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपए का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी तरह लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 3 करोड़ 74 लाख 96 हजार रूपए के चारभांठा से बिरझर मार्ग लंबाई 3.40 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य तथा लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग दुर्ग अंतर्गत 4 करोड़ 6 लाख 94 हजार रूपए के मोतीपुर-डोंगरगढ़ मार्ग के किलोमीटर 26-6 के धुसेरा नाला पर पुल निर्माण एवं 5 करोड़ 81 लाख 16 हजार रूपए के मोतीपुर डोंगरगढ़ मार्ग के किलोमीटर 28-2 के अछोली नाला पर पुल निर्माण का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मछली पालन विभाग अंतर्गत 4 हितग्राही को 32 हजार रूपए के मछली जाल एवं आईस बाक्स, श्रम विभाग अंतर्गत नोनी सशक्तिकरण योजना के 29 हितग्राही को 5 लाख 80 हजार रूपए के चेक, कृषि विभाग अंतर्गत 6 हितग्राही को 2 लाख 66 हजार रूपए के इलेक्ट्रिक पंप, डीजल पंप व मिनीराईस मिल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को सक्षम योजनांतर्गत 1 लाख रूपए के चेक वितरण करेंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations