संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति गौ सेवा रथ दो रोटी , सेवा कार्यों में एक विशिष्ट पहचान रखती है संस्था द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव सेवा समिति का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल को बनाया गया उन्होंने अपनी कार्यकारिणी इस प्रकार गठित की है हमारे आशीर्वादक वरिष्ठ सम्मानित संरक्षक गेंदमल ओसवाल , रमेश जैन छुरिया वाले, विजय अग्रवाल निर्मल शर्मा , ब्रजकिशोर सुरजन, हरीश अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल किशन अग्रवाल बाबा जी सम्मानित संरक्षक हेमा सुदेश देशमुख महापौर, सुनील अग्रवाल, अजय सिंगी , राजेश अग्रवाल , संजय अग्रवाल घनश्याम भूतड़ा, अमर लालवानी, जगदीश प्रसाद सोनी , जगमोहन यादव होंगे राकेश वैष्णव । विशेष आमंत्रित सदस्य भावेश अग्रवाल , राजेश शर्मा कमल किशोर साहू निकुंज सिंघल , प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ सदस्यगण राहुल अग्रवाल मयंक शर्मा सौरभ खंडेलवाल , रितेश यादव, आयोजन समिति के संयोजक संदेश जैन, प्रशांत अग्रवाल ,रवि शर्मा , अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ,उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सचिव रोहित शर्मा सहसचिव कैलाश गुप्ता मनीष यादव, कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल सहकोषाध्यक्ष चैतन्य अग्रवाल , भंडारा प्रमुख पीयूष शर्मा भंडारा प्रभारी शैलेश शर्मा अरविंद गुप्ता , पूजा पाठ प्रभारी लोकेश अग्रवाल महेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी प्रशांत कुशवाहा, श्रेयांश जोशी, प्रचार प्रमुख हर्ष अग्रवाल, आयुष शर्मा पडाल व्यवस्था प्रमुख सवी अग्रवाल , सतपाल वाधवानी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गोविंद जोशी , कार्यकारिणी सदस्य राजा गुप्ता निलेश शर्मा को बनाया गया है ।
अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं सचिव रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल ने बताया की मेरी संस्कृति मेरा आधार को शिरोधार्य करते हुए इस वर्ष गणेश उत्सव का 31वां आयोजन है 11 दिवसीय गणपति महोत्सव आनंद उमंग महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा बाल रत्न मंच सेवा समिति गणेश उत्सव पंडाल को भव्य आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है गणपति जी की नैनाभीराम प्रतिमा के साथ ही जगन्नाथ महाप्रभु की दिव्य भव्य झांकी सजाई जाएगी जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 7 सितंबर श्री गणेश स्थापना , 11 सितंबर को श्री गणेश अभिषेक महा पूजा महाआरती , 12 सितंबर को 5100 दीपों से दीपोत्सव मनाया जाएगा , 14 सितंबर को गणेश उत्सव में पहली बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन , 15 सितंबर अन्नकूट महाप्रसाद भंडारा , एवं 17 सितंबर 2024 को भव्य आकर्षक शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ उत्साह पूर्ण वातावरण में गणपति विसर्जन किया जाएगा , और पुनः श्री गणपति से प्रार्थना करते हुए अगले बरस तू जल्दी आ का निमंत्रण दिया जाएगा ।
Facebook Conversations