छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं IMD के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ने के आसार हैं।मौसम विभाग ने कहा है कि 19 जुलाई से दुर्ग जिला सहित प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियों में इजाफा होगा। दक्षिण के साथ मध्य छत्तीसगढ़ भी अब मानसून से भीगेगा। इधर, मंगलवार को सुबह अच्छी धूप खिली, इसके बाद काले बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई . करीब एक घंटा भिलाई शहर व जिले के आउटर इलाकों में पानी गिरा। जिले में इससे करीब 8 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले सोमवार की रात को भी बारिश हुई।दिन और रात की बारिश ने उमस से बहुत अधिक तो नहीं लेकिन थोड़ी राहत पहुंचाई। इस बारिश से तापमान में बहुत अधिक बदलाव नहीं आए। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक दाब का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे विदर्भ के ऊपर तैयार हुआ है, जिससे प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है।लो प्रेशर जोन दुर्ग जिले में भी अगले कुछ दिन अच्छी बारिश कराएगा। इसके अलावा 19 जुलाई से मानसून पूरी तरह से एक्टिव होगा और इससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे बुधवार को भी दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
Facebook Conversations