खुज्जी विधानसभा क्षेत्र  सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा समस्याओ से त्रस्त....विकास कार्यो के लक्ष्य के साथ होगा खुज्जी विधानसभा का उदय : गीता घासी साहू....
त्वरित ख़बरें - राजनांदगांव संवादाता

राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 के विधायक प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी  साहू के चुनाव प्रचार प्रसार इन दोनों जोर शोर से चल रही है। 2 अक्टूबर को ग्राम कुमरदा एवं ग्राम गैंदाटोला मे खुज्जी विधानसभा भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी  साहू ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में खुज्जी  विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

श्रीमती गीता घासी  साहू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खुज्जी विधानसभा की जनता का अपार  स्नेह  और  समर्थन हमेशा मिलती रही है आप सभी ने जो मुझे इतना समर्थन दिया उसके प्रति में आभारी हूं आप सभी से मैं निवेदन करने आया हूं आप सभी खुज्जी की विधानसभा की जनता की खुशहाली क्षेत्र के विकास के लिए प्रार्थना करती  हूं कि 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे अपना पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करें।

खुज्जी भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी साहू ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि  खुज्जी विधानसभा में छोटे-छोटे तकलीफों,समस्याओ को लेकर आम जनता को  दर-दर भटकना पड़ा है।उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बड़े-बड़े घोषणा किया था गंगाजल  हाथ में रखकर शराबबंदी का वादा किया था उल्टा ही सरकार बनते ही गांव-गांव घर-घर में शराब पहुंचाने का काम भूपेश सरकार ने किया ।युवाओं को नशा में डूबोने का काम भूपेश सरकार ने किया। 

खुज्जी क्षेत्र मे अनेको समस्याए है। जिसका निराकरण करने मे खुज्जी के कांग्रेस विधायक कि निष्क्रयता रही है ।इस बार खुज्जी मे आप सभी की हक की लड़ाई लड़ने वाले भाजपा को चुने।

गीता घासी साहू ने कहा कि 15 वर्षों से खुज्जी मे कांग्रेस विधायक है इस बार भाजपा के कमल फूल छाप मे  7नवंबर को बटन दबाकर विजय दिलाए।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations