जल शक्ति अभियान "नारी शक्ति से जल शक्ति''
त्वरित खबरे - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

बेमेतरा 04 सितंबर 2024:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता मैं जनपद पंचायत बेरला में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया गया जिसमें जल संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई जिसमें नया तालाब निर्माण,  चेक डेम निर्माण, सोक पीट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,तथा  जल शक्ति अभियान के तहत" नारी शक्ति से जल शक्ति " अंतर्गत वर्षा जल के एक-एक बूंद को सहज ने एवं आवश्यकता अनुसार ही जल को उपयोग करने के संबंध में बताया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations