छ्त्तीसगढ़ के रायपुर में मामूली विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था। जिसके चलते छोटे भाई ने गुस्से में आकर घर में सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रेशम लहरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि घर के पास में ही रहने वाली उसकी नातिन सावित्री सोनवानी एवं दामाद देव कुमार सोनवानी उसके घर आए थे। देव कुमार के पेट से खून निकल रहा था और अतड़ियां बाहर आ गई थी। जब देव कुमार से पूछा गया तो उसने बताया कि छोटे भाई देवराज सोनवानी के साथ पुराना मोबाइल रिपेयर कर चलाने के नाम पर विवाद हुआ था। इस बीच छोटे भाई ने चाकू से पेट में वार कर दिया।
इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर दी। जिसके बाद घायल को रायपुर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल जारी है। पुलिस ने आरोपी देवराज सोनवानी को पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है।
Facebook Conversations