CG: बेहद दुखद घटना,तीज पर्व के लिए बहन को लाने निकले दो भाइयों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, हादसा इतना भायावह था कि भेजा निकालकर कई फीट दूर तक बिखर गया....
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर कोड़ो हरदी मोड़ के पास हुआ, जब दोनों भाई दयाल ध्रुव और गजेंद्र ध्रुव अपनी बहन को (हरतालिका पर्व) तीजा के लिए
ससुराल से लाने जा रहे थे नगरी के निवासी यह युवक बाइक पर सवार थे और गरियाबंद की ओर बढ़ रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण उसके सिर के चिथड़े उड़ गए और भेजा कहीं फीट दूर तक बिखर गया इस दुखद घटना के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस दर्दनाक घटना ने पूरी नगरी इलाके को शोक में डाल दिया हैं ।और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस द्वारा हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द पड़कर सजा दिलाई जा सके। यह विचार करना भी हृदय विदारक है कि जिस बहन के लिए दयालु और गजेंद्र ध्रुव अपने घर से निकले थे वही बहन अब अपने दोनों भाइयों को हमेशा के लिए खो चुकी है। तीज पर्व जो आमतौर पर खुशियों और परिवार के पुनर्मिलन का अवसर होता है इस बहन के लिए कभी ना भूलने वाला यह कहना गहरा आघात बन गया है। इस हादसे में न केवल एक परिवार को बल्कि पूरे समुदाय को झकझोर कर रखा दिया है यह घटना सभी के लिए एक ऐसा याद बन गया है जिसे भुला पाना मुश्किल है
Facebook Conversations