’बेमेतरा 01 अगस्त 2024/- जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया था। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 04 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती परीक्षा 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो पुरूष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी. तथा महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 सेमी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का वजन ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना चाहिए व पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 77 सेमी तथा 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।
Facebook Conversations