19 फरवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम कोपेडीह में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकांत (राजू) साहू ने भगवान शिव शंकर और माता पार्वती को बैलगाड़ी हाकते हुए, भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई और गांव के गुदुम, दफड़ा, तासक बाजा से नृत्य करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, पूरे गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों ने जगह-जगह भगवान शिव शंकर, पार्वती का स्वागत आरती उतार कर किया।
बैलगाड़ी में निकली शिवजी की बारात
महाशिवरात्रि पर्व में शिव की बारात मानेश्वर महादेव से गांव तालाब तक जल अभिषेक के साथ बैलगाड़ी में बैठकर शिवजी और पार्वती की बारात निकाली गई जिसमें पूर्व सरपंच चंद्रकांत(राजु) साहु बैलगाड़ी को हांके ग्राम के वरिष्ठजन , महिलाएं, युवा और बच्चे नये परिधान पहन कर पगड़ी लगाकर पारंपरिक गाड़ा बाजा और भूत प्रेत का नाना प्रकार के वेश धारण कर सभी ग्रामवासी बारात में शामिल हुए। गांव के रामबांधा तालाब के रामेश्वर महादेव का प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमें मुख्य रूप से सरपंच यमुना वीणा साहु ,पूर्व सरपंच चंदकांत साहू, ग्राम अध्यक्ष मदन साहु ,परस साहू, समय लाल साहू, प्रताप चौहान, बसंत, कलीराम ,गोविंद ठाकुर,सरवन , यशवंत हरेन्द,मानिक, राजेश, गुहेरी, हरि, जनता, राकेश, दीनानाथ, रेवाराम,मंगलु, लोमश, द्वारिका प्रसाद, साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।