सुरगी : समीपस्थ ग्राम उसरीबोड़ निवासी श्रीमती इन्दरबती साहू का 18 मार्च को निधन हो गया. वे 95 वर्ष की थी. वे शिक्षक व हारमोनियम वादक दीनू लाल साहू की माता और पूर्व सरपंच जनक लाल साहू की बड़ी मां थी. उनकी अंतिम संस्कार में स्थानीय निवासियों के साथ ही आस पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे. शोक सभा में जनक लाल साहू पूर्व सरपंच उसरीबोड़, जीवन लाल साहू, अध्यक्ष, मंडल साहू संघ मुड़पार और ओमप्रकाश साहू अंकुर शिक्षक ने विचार व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपस्थित जन समुदाय ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.