शिक्षा और संस्कार का संगम है,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जगजीत सिंह भाटिया लक्की

त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो राजनांदगांव

खुज्जी विधानसभा आमगांव सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता दीनादास साहू अध्यक्ष जिला.ग्राम भारती राजनांदगांव,विशेष अथिति एकांत चंद्राकार उपाध्यक्ष,सविता भुआर्य सरपंच,पार्वती साहू जनपद सदस्य कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण जनों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,जगजीत सिंह भाटिया ने कहा,शिक्षा के विकास के लिए सभी शैक्षणिक संस्था कार्य करती है,सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा और संस्कार में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण शिक्षा जगत में विशेष महत्व रखता है,विद्यार्थी जीवन से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्माण आरंभ होता है,जिसे मजबूत करने का काम गुरुजन करते है,इसलिए हर एक व्यक्ति को अपने विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझ कर विद्यालय की समस्त गतिविधियों में सम्मिलित होकर सारी विधाओं से परिपूर्ण होकर विद्यार्थी जीवन से जब बाहर जाए तो आपका भविष्य सुखद और सफल होगा,आप सभी ने बहुत ही अच्छा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा है साथ ही माता पिता पूजन दिवस का कार्यक्रम रखा है,जो सहरनीय कार्य है,आप सभी ने अपने विद्यालय परिवार में अपने ग्राम में स्थान दिया आशीर्वाद दिया इसके लिए कोटि कोटि आभार,विद्यालय परिवार के द्वारा भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन भी रखा गया था,जिसमे भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन के विषय में विद्यार्थियों को बताया,उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हीरा लाल साहू,रेकचंद यादव,घासिया राम साहू,चंद्रिका प्रसाद देवांगन,राजू राम साहू,राकेश साहू,दिनेश सिन्हा, धनसिंग साहू, तान सिंग देवांगन,संतराम साहू, पारस साहू,महेश साहू,दिलेश्वरी बाई,अंसुइया बाई,रत्न बाई,विद्यालय के प्राचार्य , भोला राम देवांगन,गणेश राम भोयर योगिता सिन्हा,सावित्री बाई साहू,ग्राम पंचायत के पंचगण  आमगांव के ग्रामवासी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार के सदस्य आमगांव के ग्रामवासी उपस्थित थे।