14 फरवरी 2023
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ सेन नाई विकास संस्था के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय सेन युवती परिचय सम्मेलन एवं सेन सम्मेलन बिरगांव रामपुर में समान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नंदकुमार सेन अध्यक्ष केश कल्याल बोर्ड छ. म शासन के तथा अध्यक्षता सुश्री मोना सेन पूर्व अध्यक्ष केशकल्यान बोर्ड एवं लोक गायिका ने की विशेष अतिथि के रूप में चित्रकान्त वास बिलासपुर उपाध्यक्ष केश केल्यान बोर्ड छ.ग. शासन शीत श्रीवास रायपुर सदस्य केस कल्याण बोर्ड बार्ड छत्तीसगढ़ शासन धन्नूलाल सेन शासकीय अधिवक्ता राजनांदगांव देवशरद सेन सासंद प्रतिनिधी राजनांदगांव द्वितीय सत्र के माननीय और मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे अध्यक्षता माननीय पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास जी विनोद सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज भरत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपस्थित थे। इस अवसर राजनांदगांव से धन्नू लाल सेन देव शरण सेন अशोक सेन बिहारी सेन केचू ठाकुर मोती सेन रवि सेन बांकेलाल सेन कन्हैया सेन घुमका नंदू सेन ओमकार सेन चंद्रेश सेन मनोज सेन सहित अन्य सदस्य शामिल थे।