शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से दीक्षा ग्रहण किया :

त्वरित खबरे :

14 फरवरी 2023

राजनांदगांव । ग्राम मुड़पार में हिन्दू राष्ट्रोत्कषअभियान महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, दिव्य राम कथा, विराट संत समागम, हिंदू राष्ट्र विशाल धर्म सेना, एवं समस्त ग्राम वासियों ने स्वामी  शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का पावन आगमन हुआ। आगमन होने पर कलश शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत किया गया एवं जय कारों उदघोष के साथ हर हर महादेव जय  राम का नारा करते हुए भव्य स्वागत किया। एवं आरती उतारकर स्वागत सम्मान किया।

जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ,महेंद्र कुमार साहू, डोमार साहू ,गैद लाल पटेल रूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दीक्षा ग्रहण कर, आशीर्वाद लिया।