12 फरवरी 2023
राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत व सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति अशोक देवांगन के अथक प्रयास से विधायक आदर्श ग्राम सुकुलदैहान में अब बिजली की समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र निर्माण किया जाना प्रस्तावित हुआ है इस हेतु लगभग 1 एकड भूमि की आवश्यकता है। शासन के नियमानुसार उक्त उपकेंद्र निर्माण की स्थापना हेतु भूमि आवंटन करने पत्र प्रेषित हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि ग्राम सुकुलदैहान में विद्युत सब स्टेशन 33/11 केव्ही की स्वीकृति मिलने से मुख्य रूप से आस पास इन गांवों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी जैसे कि बम्हनी, धनगांव, लिटिया, गाताचार, बागतरई, इंदामरा, धर्मापुर, बरगा, खपरी कला, मकरनपुर, डिलापहरी, सिंगपुर, भानपुरी, रिवागहन, बरगाही, कांकेतरा, पनेका, बाकल, फरहद आदि।