अंबिका सिंहदेव के पति ने नए फेसबुक पोस्ट में बताई सुलह की गुंजाइश, फिर किया अपमान, अवैध कमाई के साथ तलाक का धमाका…

त्वरित खबरे :

4 फरवरी 2023

कोरिया। विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमितावो कुमार घोष ने ‘मुझे भी कुछ कहना है’ हैशटेक के साथ चौथा फेसबुक पोस्ट किया है. पहले के पोस्ट में विधायक पत्नी पर पिटाई का आरोप लगाने के बाद नए पोस्ट में लिखा है कि सुलह की गुंजाइश है, बशर्ते में राजनीति से बाहर आ जाएं. इसके अलावा चौथे पोस्ट में राजनीति से दूरी, तलाक, अपमान व अवैध कमाई को लेकर भई बहुत कुछ लिखा है.

बता दें कि पांच दिन पहले बैकुंठपुर जनपद पंचायत सीईओ को हटाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं, सरपंच, नगरीय निकाय नेताओं और ठेकेदारों के साथ पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भैयालाल राजवाड़े ने अपने बयान में स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद अंबिका सिंहदेव के पति ने फेसबुक पोस्ट में विधायक पत्नी से सक्रिय राजनीति छोड़ने की मार्मिक अपील की थी.