4 फरवरी 2023
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के बहुचर्चित दंगा मामले में दो हजार का इनामी रिटायर्ड एएसआई आरोपी गिरफ्तार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से चल रहे आरोपी नासिर पिता नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ हो रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने 2 महीने पहले जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। रिटायर्ड एएसआई नासिर के खिलाफ पथराव, तोड़फोड़, आगजनी, विस्फोट करना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। रिटायर्ड एएसआई से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में खरगोन दंगे मामले में कई अहम खुलासे हो सकते है।