अडानी ग्रुप के सपोर्ट में उतरा RSS :

त्वरित खबरे :

4 फरवरी 2023
विदेशी-घरेलू शेयर बाजारों से लेकर संसद तक अडानी ग्रुप को लेकर चल रही खबरें हलचल मचा रही हैं और अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अदाणी ग्रुप के समर्थन में आ गया है. संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर ने अडानी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा डिकोडिंग द हिट जॉब शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया है।

इसमें बताया गया है कि अडानी ग्रुप में चल रही हलचल के पीछे किसका हाथ है. ऑर्गनाइजर में कहा गया है कि अडानी ग्रुप पर हमला 25 तारीख 2023 को शुरू नहीं हुआ है. इस ग्रुप को निशाना बनाने की स्क्रिप्ट 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया में रची गई थी

आयोजक ने यह भी लिखा है कि अडानी ग्रुप पर यह हमला साल 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ है और ऑस्ट्रेलियाई एनजीओ ने गौतम अडानी की छवि खराब करने और बदनाम करने के लिए एक वेबसाइट चलाई है. इतना ही नहीं अब अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पूरी प्लानिंग के तहत तैयार की गई है.